क्लिीनिकल गाईडलाइन की पालना हो
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने एम्स नई दिल्ली द्वारा जारी कोविड-19 को लेकर जारी क्लिीनिकल गाईडलाइन जारी की गई है, उनकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सीईओ जिला परिषद, नगरविकास न्यास, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, समस्त तहसीलदार, आयुक्त नगरपरिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, आरसीएचओ, आयुर्वेद विभाग तथा नगरपालिकाओं के समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गाईडलाइन के अनुसार एसपीओ 93 से ज्यादा होने, रेसपाईरेटरी रेट 24 मिनिमम होने पर ऐसे मरीज को माईल्ड अवस्था मानते हुए होम आईसोलेशन के लिये निर्देशित किया जाये।प्रत्येक एमपेनल्ड निजी अस्पताल के लिये नियुक्त किये गये एमओ एवं नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध नये आॅक्सीमीटर द्वारा प्रत्येक मरीज का डाटा कैप्चर किया जाये। जरूरत से ज्यादा आॅक्सीजन उपयोग बहुत ही लापरवाही की स्थिति को बताता है, इसे जरूरतमंद मरीज की आॅक्सीजन मांग की कटौती माना जायेगा तथा दोषी के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे