ग्राम पंचायत स्तरीय कोर गु्रप को सक्रिय किया जाये
डोर टू डोर सर्वें एवं मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित होश्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कोविड-19 महामारी के दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप को सक्रिय कर डोर टू डोर सर्वें करने एवं मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत स्तर पर गठित कोर गु्रप को सक्रिय करते हुए कोर गु्रप के क्षेत्राधिकार के समस्त गांवों के लिये पृथक-पृथक सर्वें दलों को लगाकर डोर टू डोर सर्वें करवाये, जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण मौके पर एएनएम या अन्य कार्मिकों द्वारा एसओपी की पालना करते हुए किया जाये। कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट होना आवश्यक नहीं है, यह चिकित्सा लक्षण आधारित है। यह कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाकर रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। सर्वेक्षण से संबंधित समस्त सूचनाएं एवं माॅनिटरिंग एसीईओ जिला परिषद के निर्देशन में जिला परिषद में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी चिकित्सा संबंधी निर्देशों को पम्फलेट के रूप में अपने स्तर पर प्रकाशित व प्रसारित किये जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे