पत्रकार लक्ष्मीकान्त के निधन पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया
श्रीगंगानगर मे लम्बे समय से पत्रकारिता कर रहे पत्रकार लक्ष्मीकान्त शर्मा का आकस्मिक निधन होने के कारण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्थानीय विधायक श्री राजकुमार गौड़ के माध्यम से श्री विजेन्द्र कुमार शर्मा को पत्र भेंट कर दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में लिखा कि मुझे यह जानकर गहरा दुःख हुआ कि आपके सुपुत्रा श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा जी (पत्रकार) का 25 अप्रैल 2021 को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।
हरि इच्छा सर्वोपरी है। जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दुःखद पलों से गुजरना होता है।
मेरी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को असीम शान्ति मिले। शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं आपके पूरे पूरिवार के साथ है। ईश्वर सभी परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे