कोविड-19 में आयुष जनशक्ति का होगा उपयोग
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिये प्रशिक्षित आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग कार्मिकों की उपलब्धता बढ़ाने की आवश्यकता के लिये आयुष जनशक्ति का उपयोग किया जाये।जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि शासन उपसचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशों के अनुरूप कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिये प्रशिक्षित आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कार्मिकों, स्नात्कोत्तर छात्रों, अंतिम वर्ष पीजी छात्रों और इंटर्न की तैनाती चिकित्सा विभाग के डाॅक्टरों, विशेषज्ञों की देखरेख में कोविड मरीजों की नैदानिक देखभाल, मरीजों के पूर्नवास के बाद मार्गदर्शन, आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत प्रोटोकाॅल के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने एवं पोस्ट कोविड केयर के लिये आयुष जनशक्ति का प्रयोग किया जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे