Advertisement

Advertisement

कोविड-19 की स्थिति संबंधित जायजा लेने हेतु जिला कारागृह का किया निरीक्षण

 कोविड-19 की स्थिति संबंधित जायजा लेने हेतु जिला कारागृह का किया निरीक्षण


हनुमानगढ़, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा कोविड-19 की स्थिति से सम्बन्धित जायजा लेने हेतु जिला कारागृह, हनुमानगढ़ का निरीक्षण किया गया। जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर का वातावरण स्वच्छ पाया गया व शौचालय वगैरा का निरीक्षण करने पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। जिला कारागृह में पूर्ण रूप से स्वच्छता रखने बाबत् निर्देश दिए गए। जिला कारागृह में बंदीगण को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान 11 बंदीगण कोविड पॉजिटिव होना बताए गए जिन्हें पृथक से रखा होना बताया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा बनायी एस.ओ.पी. की पालना करने तथा निरूद्ध बंदीगण को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा कारागृह परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखने हेतु उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया। बंदीगण की समस्याओं का भी निराकरण किया गया। जिला कारागृह में लगी शिकायत पेटिका का भी निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement