ऑक्सीजन सिलेंडर्स की ऑडिट दिन में दो बार करने के जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम और बीसीएमएचओ को दिए निर्देश
हनुमानगढ़, । जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सभी उपखंड अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि आपके उपखण्ड क्षेत्र में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन उनके द्वारा प्रतिदिन आक्सीजन सिलेण्डर की मांग में वृद्धि की जा रही है, जो परिलक्षित करता है कि संस्थान की आक्सीजन ऑडिट सही समय पर नहीं करवाई जा रही है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके उपखण्ड में स्थित सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों की 24 घन्टे में दो बार आपके द्वारा गठित आक्सीजन ऑडिट कमेटी द्वारा प्रभावी ऑडिट कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें, ताकि आक्सीजन का तार्किक उपयोग हो एवं जो मरीज राज्य सरकार द्वारा जारी डिस्चार्ज नीति के अनुसार डिस्चार्ज योग्य है, उनको तुरंत डिस्चार्ज करना सुनिश्चित करावें, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके उपखण्ड में स्थित सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों की 24 घन्टे में दो बार आपके द्वारा गठित आक्सीजन ऑडिट कमेटी द्वारा प्रभावी ऑडिट कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें, ताकि आक्सीजन का तार्किक उपयोग हो एवं जो मरीज राज्य सरकार द्वारा जारी डिस्चार्ज नीति के अनुसार डिस्चार्ज योग्य है, उनको तुरंत डिस्चार्ज करना सुनिश्चित करावें, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे