दवा के थोक विक्रेता ने कोरोना रोकथाम की करीब 30 हजार की दवा जिला कलक्टर को सौंपी
थोक विक्रेता श्री श्याम सुंदर स्वामी गुरूवार को खुद के गांव फतेहगढ़ में लगाएंगे निशुल्क चिकित्सा शिविर
चिकित्सा शिविर में डॉक्टर की सेवा के साथ साथ दवा भी दी जाएगी मुफ्त
हनुमानगढ़,। कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले भर से भामाशाह और समाजसेवी प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को दवा की थोक विक्रेता फर्म श्री डिस्ट्रिब्यूटर्स, टाउन के श्री श्याम सुंदर स्वामी ने करीब 30 हजार की कोरोना रोकथाम दवा जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपी। श्री स्वामी ने विटामिन सी और जिंक की करीब 2 हजार टेबलेट, एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी की 500 टेबलेट और आयवर मैक्टिन की 800 टेबलेट जिला कलक्टर को सौंपी। जिनकी कुल कीमत 29 हजार 600 रूपए हैं। खास बात ये कि श्री स्वामी गुरूवार को खुद के गांव फतेहगढ़ में चिकित्सा शिविर लगाने जा रहे हैं जिसमें डॉ अंकित स्वामी मुफ्त सेवा देंगे और शिविर में आने वाले लोगों को फ्री दवा दी जाएगी। श्री स्वामी ने बताया कि शिविर में करीब 1 लाख की दवा लगने की संभावना है। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने दवा के थोक विक्रेता श्री श्याम सुंदर स्वामी का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की जंग हम सब मिलकर ही जीत सकते हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे