श्रीगंगानगर, । कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों के हित में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना की अवधि को 31 मार्च से बढाकर 30 जून तक कर दी गई है। इस योजना के तहत दीर्धकालीन अवधि के ऋणों की नियमित किश्त चुकाने पर कृषकों को ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
श्रीगंगानगर जिला पा्रथमिक सहकारी भूमि विकास लिमिटेड के सचिव श्री संदीप इंदौरा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और किसानों को ऋण का चुकारा करने में हो रही परेशानियों के मध्यनजर राहत देने के निर्देश दिए गए थे। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के दीर्धकालीन अवधि के ऋणों की नियमित किश्त चुकाने पर कृषकों को ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। ऐसे किसान अब 30 जून 2021 तक इय योजना का लाभ उठा सकते है।-----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे