76 वर्षीय पेंशनर श्री विक्रम सिंह मान ने पेंशन के 700 रूपए सीएम जीवन रक्षा कोष में जमा करवा कर पेश किया अनुकरणीय उदाहरण
हनुमानगढ़,। कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा और इस कार्य हेतु आमजन से सहयोग की अपील के बाद जिले के 76 वर्षीय पेंशनर श्री विक्रम सिंह मान ने शुक्रवार को एक माह की पेंशन 700 रूपए सीएम जीवन रक्षा कोष में जमा करवाई। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने श्री मान के द्वारा एक माह की पेंशन सीएम जीवन रक्षा में जमा करवाने को अपने आप में अनूठा उदाहरण बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। हिरणावाली के वार्ड एक के रहने वाले श्री मान ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में लिखा है कि अखबार में वे रोज ही पढ़ रहे थे कि किसी ने एक माह का तो किसी ने एक वर्ष का वेतन इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन के सहयोग हेतु जमा करवाई है। लिहाजा उन्होने भी एक माह की पेंशन इस महामारी से लड़ने के लिए सीएम जीवन रक्षा कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया। हालांकि इससे पहले वे दो बार इस महामारी के दौरान ही अपनी पेंशन दे चुके हैं। साथ ही पत्र में लिखा है कि वे सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अंत में पत्र में लिखा है कि हे परमात्मा तेरा दिया तेरे नाम पे तुझे ही अर्पण।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे