कोरोना जागरूकता पम्फलेट बाटेंः हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड


 कोरोना जागरूकता पम्फलेट बाटेंः हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड

रेड अलर्ट जन अनुशासन जनजागरूकता  क्रार्यक्रम ‘‘नो मास्क नो मुवमेंट‘‘
श्रीगंगानगर। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर  व सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहयोग से कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए पम्फलेट वितरण किये गये।
 जिला आॅग्रेनाइजर सन्दीप मांझू ने बताया की रोवर्स द्वारा शहर के साथ गावों मे भी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े जनजागरूकता के कार्यक्रम कर रहे है। ग्राम पंचायत महियांवाली सरपंच राकेश बेनीवाल ने बताया कि रोवर साहिल सैन, विक्रम, प्रवीण, कन्हैया लाल, दीपक सैन ने सुचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त मुख्यमंत्राी की कोरोना संक्रमण जागरूकता की अपील और कोरोना संक्रमण से बचाने लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने संबंधित स्टिकर वितरित किए तथा बैंकों में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने और 2 गज की दूरी की पालना करने की समझाईश की, घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है, गांव मे घूम रहे लोगों से मास्क लगाने की समझाईश की तथा जिनके मास्क नहीं लगा हुआ था, उनको निःशुल्क मास्क वितरित किए गए। इस दौरान सरपंच राकेश बेनीवाल ने लगभग एक वर्ष से रोवर्स द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा ग्राम पंचायत की तरफ से रोवर्स को सम्मानित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ