वैक्सीनेशन के लिए विधायक श्री जांगिड़ ने दिए तीन करोड़
चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति, एंबुलेंस, वेंटीलेटर और आॅक्सीजन बेड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारश्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आह्वान पर सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तीन करोड़ रुपए विधायक निधि से दिए। विधायक श्री जांगिड ने कहा कि हमें राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है यह मुश्किल वक्त है इस समय मानव जीवन को बचाए रखना ही हम सब की और सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। लिहाजा इसी परिपेक्ष में वे मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के आह्वान पर विधायक निधि से 3 करोड रुपए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए हैं। सादुलशहर में एक अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है साथ ही सादुल शहर में दो वेंटिलेटर और 12 आॅक्सीजन बेड स्थापित किए जा रहे हैं सादुलशहर विधानसभा के गांव चुनावढ़ एवं मिर्जावाला के राजकीय चिकित्सालय में दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे