बाड़मेर में पदस्थापित शिक्षिका ने एक महीने का वेतन वैक्सीनेशन में सहयोग हेतु जिला कलक्टर को सौंपा
हनुमानगढ़ के श्री हरीश कुमार शर्मा और उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका श्रीमती ऋतु देवी ने जिला कलक्टर को सौेंपा चैक
हनुमानगढ़,। कोरोना महामारी के इस संकट काल में जिले के समाजसेवी, भामाशाह जिला प्रशासन की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में 8 से 44 आयुवर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन में सहयोग हेतु बाड़मेर जिले की तहसील सिणधरी के गांव धनवा में पदस्थापित शिक्षिका श्रीमती ऋतु देवी ने अपने पति श्री हरीश कुमार शर्मा के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट आकर एक महीने की सैलेरी का चैक जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल को सौंपा। हनुमानगढ़ के सैक्टर 12 के निवासी श्री सुरेश लाल शर्मा की पुत्रवधु श्रीमती ऋतु देवी अभी प्रोबेशन पीरियड में है। लिहाजा 21000 का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। चैक सौंपने के बाद श्रीमती ऋतु शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में सामाजिक सरोकार निभाते हुए उन्होने जिला प्रशासन को ये सहयोग किया है। ताकि कोरोना जैसी बीमारी का सब मिलकर मुकाबला कर सकें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने शिक्षिका श्रीमती ऋतु देवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की पुत्रवधु ने बाड़मेर में पदस्थापित होने के बावजूुद वैक्सीनेशन में एक महीने की सैलरी का सहयोग करके अनुकरणीय कार्य किया है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की महामारी सब मिलकर ही लड़ सकते हैं। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे