Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भादरा और छानीबड़ी सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

 बच्चों के नियमित टीकाकरण को जारी रखें, ताकि उनमें इम्यूनिटी मजबूत हो- जिला कलक्टर 


जिला  कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने भादरा और छानीबड़ी सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश 

हनुमानगढ़,। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को भादरा तहसील की छानीबड़ी और भादरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएचसी इंचार्ज को निर्देश दिए कि सीएचसी पर बच्चों के सामान्य इम्युनाइजेशन से संंबंधित टीकाकरण लगातार चलता रहना चाहिए। छोटे बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर पूरा ध्यान देना है। ताकि बच्चों की इम्यूनिटी स्ट्रांग रहे। ऐसा नहीं हो कि कोरोना के चलते बच्चों के सामान्य टीकाकरण को कम महत्व दें। साथ ही जिला कलक्टर ने कुपोषण वाले बच्चों पर ध्यान देने को लेकर एएनएम, आशा सहयोगिनियों को निर्देशित करने के लिए कहा।  उसमें किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें। साथ ही जिला कलक्टर ने दोनों सीएचसी पर कोरोना के मरीजों, उनके उपचार, ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता, भर्ती मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि पर विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ एसडीएम भादरा श्री जयसिंह बीसीएमएचओ डॉ राजेन्द्र भंवरिया, भादरा सीएचसी इंचार्ज डॉ जसवंत सहारण, छानीबड़ी सीएचसी इंचार्ज डॉ धीरज, भादरा सीएचसी के डॉ सतवीर बेनीवाल, डॉ मनोज डूडी,बीसीएमएचओ डॉ राजेन्द्र भंवरिया, एसडीएम, तहसीलदार जय कौशिक, पैरा मेडिकल श्री बलबीर बेनीवाल, जसवंत जांगीड़, विक्रम गौड़ इत्यादि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement