पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए:विनोद गोठवाल
पीलीबंगा।एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसलिंग संगठन कि पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मुहिम अब एक आंदोलन का रूप लेती जा रही है।प्रदेश व्यापी इस मुहिम के तहत राजस्थान प्रदेश के लगभग समस्त उपखंड मुख्यालय व ब्लॉक स्तर से पत्रकार संगठन इस मुहिम के तहत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर इस मुहिम को बुलंद कर रहे हैं।इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विनोद गोठवाल ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र प्रेषित कर पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग की है।विनोद गोठवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान विभिन्न पत्रकार महामारी की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं और कई पत्रकार इस संक्रमण की चपेट में आकर आर्थिक व शारीरिक रूप से शोषित हो रहे हैं।ज्ञापन पत्र में राज्य सरकार से मांग की गई है कि प्रदेश के गैर अधिस्वीकृत व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की पीड़ा को समझते हुए आर्थिक सहायता व फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किए जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे