निर्माण ईकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के जारी करने होंगे पास
हनुमानगढ़, 11 मई। समस्त उद्योग एवं निर्माण से सम्बन्धित ईकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी ताकि श्रमिक वर्ग का पलायन रोका जा सके। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप ने बताया कि प्रत्येक उद्योग इकाई द्वारा अपने श्रमिक/ कार्मिक के लिये एक पहचान पत्र उपलब्ध कराना होगा जिसमें सम्बन्धित का नाम, फोटो, पता, मोबाईल न0 एवं शिफ्ट का समय अंिकत हो। जारी किया गया पास वाहन पर आगे चिपका कर रखना होगा। उन्होंने बताया कि उद्योग एवं निार्मण इकाईयों में काम करने वाले श्रमिकों/ कार्मिकों की सूचना की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने हेतु e-intimation ID Card की व्यवस्था की गई है जो 12 मई 2021 से आवेदन हेतु चालू होगा। इस web portal https://covidinfo.साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त कार्यस्थल पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाना सुनिश्चित करे। पालना नही करने वाले उद्यमों पर आई.पी.सी. की सम्बन्धित धाराओं एवं राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु गृह विभाग राजस्थान के इस लिंक https://home.rajasthan.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे