Advertisement

Advertisement

जिले को मिली 11400 वैक्सीन, बुधवार को 45 से अधिक आयु वालों को लगाई जाएगी द्वितीय डोज

 जिले को मिली 11400 वैक्सीन, बुधवार को 45 से अधिक आयु वालों को लगाई जाएगी द्वितीय डोज

- बनाएं गए हैं 106 वैक्सीन सैण्टर्स
हनुमानगढ़, । जिले को कोविशील्ड की 11400 डोज प्राप्त हुई है। बुधवार 12 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज (बूस्टर डोज) लगाई जाएगी। उनके साथ हैल्थ वर्कर्स व फ्रण्टलाइन वर्कर्स भी द्वितीय डोज लगवा सकेंगे।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि जिले को चूरू से कोविशील्ड की 11400 डोज मिली, जो खण्डवार वितरित करवा दी गई। बुधवार 12 मई को 45 से अधिक आयु वाले नागरिकों, हैल्थ वर्कर्स व फ्रण्टलाइन वर्कर्स का द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा। वह व्यक्ति जिन्होंने प्रथम डोज लगवाए को 42 दिन या इससे अधिक दिन हो गए हैं, वे कल कोविड वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। इसके लिए 106 वैक्सीन सैण्टर बनाए गए हैं, जहां कल वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आज 1459 ने करवाया वैक्सीनेशन
जिले में आज 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के 1459 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया। आज जिला स्तर पर 6 वैक्सीनेशन सैण्टर्स बनाए गए थे, जहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन अपाइटमेंट दिए गए। अपाइटमेंट मिलने के बाद आज वैक्सीनेशन किया गया। जहां पर वैक्सीनेशन किया जाना है, उसकी जानकारी भी लाभार्थी को मोबाइल पर ही प्राप्त हो गई थी, जिसके अनुसार आज उनका वैक्सीनेशन किया गया। भादरा में बनाए गए दो सेटर्स में 547, हनुमानगढ़ में बनाए गए दो सेंटर्स में 483, संगरिया में बनाए गए सेंटर में 249 एवं टिब्बी में बनाए गए सेंटर में 180 नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया।
-------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement