Advertisement

Advertisement

जिला टास्क फोर्स की बैठक प्राप्त वैक्सीन का अधिकतम सुदपयोग

 जिला टास्क फोर्स की बैठक

प्राप्त वैक्सीन का अधिकतम सुदपयोग
गति बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाएः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान जो वैक्सीन प्राप्त होती है, उसी के अनुरूप टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर प्राप्त दवा का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाये।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में गति लाने के साथ-साथ कोविन ऐप पर प्रोपर इन्द्राज करे। प्राप्त वैक्सीन तथा लगाई गई वैक्सीन में कम से कम अन्तर रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतिदिन कोविन साॅफ्टवेयर में एन्ट्री का कार्य अद्यतन रखा जाये। इसी प्रकार ईविन में प्रविष्टियां पूर्ण की जाये। जिन नागरिकों की द्वितीय डोज बकाया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाये।
श्री हुसैन ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों का यह प्रयास रहना चाहिए कि कोविड के लिये प्राप्त दवा खराब नहीं होनी चाहिए। जो दवा प्राप्त होती है, उसका अधिकतम सदुपयोग हो, ऐसे प्रयास रहने चाहिए। वैक्सीनेशन दिवस की समाप्ति के अवसर पर लगभग 10 व्यक्ति उपलब्ध होने पर ही वाॅयल खोली जाये।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के दौरान अधिकतम नमूने लिये जाये तथा जो नागरिक पाॅजिटिव या खांसी, बुखार या आईएलआई के रोगी मिलते है, उन्हें मेडिकल किट अवश्य दी जाये। मेडिकल किट वितरण के पश्चात ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों को दूरभाष पर क्रास चेक करना चाहिए कि संबंधित व्यक्ति को मेडिकल किट मिली अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि जिले में सर्वें के कार्य को जारी रखा जाये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी विभिन्न चिकित्सालयों में आॅक्सीजन के जो खाली सिलेण्डर है, उन्हें भरवाकर रखे। वर्तमान में आॅक्सीजन पर्याप्त है। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया कि काढ़ा वितरण का कार्य जारी रखे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने बताया कि जिले के राजकीय व निजी चिकित्सालयों में लगभग 131 रोगी भर्ती है एवं जिनका उपचार चल रहा है। जिले में सर्वें का कार्य जारी है तथा इसे निरन्तर जारी रखा जायेगा।
कोवैक्सीन की द्वितीय डोज आज लगेगी
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि कोवैक्सीन की द्वितीय खुराक 1 जून को तीन केन्द्रों पर अर्बन पीएचसी सूरतगढ़, अर्बन नम्बर 2 पुराना चिकित्सालय गंगानगर तथा अग्रसेन चिकित्सालय गंगानगर में लगाई जायेगी। इसी प्रकार दो, तीन व चार जून को इन तीनों केन्द्रों पर प्रथम व द्वितीय कोवैक्सीन की डोज दी जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावड़ा, पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement