Advertisement

Advertisement

सर्वे में गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश: जिला कलक्टर

 सर्वे में गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश: जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कोविड-19 वायरस से हो रही मृत्यु को न्यूनतम स्तर पर लाने, संक्रमण की प्रारम्भिक अवस्था में ही पहचान कर, समुचित उपचार, घर-घर सर्वे, चिन्हित को आवश्यक दवाएं देने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
श्री हुसैन ने जिले में आशा सहयोगिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, शिक्षक, सहायिका, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, पटवारी इत्यादि कार्मिकों द्वारा घर-घर सर्वे करने, चिन्हित को आवश्यक दवाईयां देने, आमजन को प्रोनिंग के प्रति जागरूकत करने के निर्देश दिए है। सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष तोर पर चिन्हित किया जाकर नाम, पता, दूरभाष नम्बर को स्थानीय कार्मिक पचंायत निगरानी दल में सांझा किया जाए। गर्भवती महिला में कोविड-19 के लक्षण दिखने पर सूचना तत्काल बीसीएमओ, एसडीएम तथा विकास अधिकारी को देवें। आईएलआई लक्षण वाली महिलाओं का डाटा श्रेणीबद्ध किया जाए। न्यून लक्षणों वाली महिला को मेडिकल किट, होम क्वारेन्टाईन कर उसके घर उपलब्ध करवाई जाए।
गर्भवती महिलाओं के घर-घर सर्वे के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य को सम्पादित करने हेतु उचित समन्वय, पर्यवेक्षण के लिए तीन सदसीय जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है। जिले के प्रत्येक उपखण्ड पर एसडीएम, विकास अधिकारी एवं एसडीएम द्वारा नामित महिला अधिकारी की समिति पर्यवेक्षण करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement