Advertisement

Advertisement

गाईडलाईन की पालना नही करने पर काटे गये चालान: पुलिस अधीक्षक

 गाईडलाईन की पालना नही करने पर काटे गये चालान: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि रेड अलर्ट पखवाडे में गाईडलाईन की पालना करवाई जा रही है। 16 अप्रैल के बाद बिना मास्क वालों के 3 हजार नागरिकों के चालान, सार्वजनिक स्थल पर थूंकने पर 2 हजार लागों का चालान तथा सामाजिक दूरी नही रखने पर 8500 के चालान काटे गए। अन्तर्राज्यीय सीमा पर चार नाके लगाए गए है, जहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जाती है। अनावश्यक घूम रहे 470 व्यतियों को क्वारेन्टीन किया गया है।
ग्राम स्तर पर सर्वे कर संदिग्ध का वही उपचार हो: एडीएम श्री पंवार
एडीएम प्रशासन श्री भवंानी सिंह पंवार ने जिले के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाईडलाईन की पूरी पालना की जाए। ग्रामीण समितियों को प्रभावी बनाई जाए। अक्षय तृतीया के दिन शादियां होती है, ऐसे में अलर्ट रहना है। उन्होने सभी उपखण्ड स्तर पर खाली आॅक्सीजन सिलेण्डर की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर का सर्वे एक महत्वपूर्ण कार्य है, अगर सर्वे भली प्रकार से होता है तो प्रारम्भिक तौर पर संदिग्ध रोगी को मेडिकल किट देकर ठीक किया जा सकता है। अधिक गंभीर होने पर जिला मुख्यालय पर रोगियों की संख्या का दबाव बनता है तथा रोगी को बचाने में ज्यादा मेहनत करनी पडती है। यह सर्वे चालू रहेगा तथा जो भी आईएलआई रोगी सामने आए उसे मेडिकल किट देनी है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा, आयुक्त नगर परिषद श्री सचिन यादव, अधीक्षण अभियन्ता विधुत श्री जे.एस. पन्नू, सीएमएचओ डाॅ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डाॅ0 बलदेव सिंह चैहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रत्येक उपखण्ड से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जुडे हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement