को-वैक्सीन की दूसरी डोज आवश्यक रूप से लगवाएं रू डॉ. विक्रम सिंह

आज होगा 45 से अधिक आयु वालों का कोविड-19 वैक्सीनेशन

हनुमानगढ। जिले में शनिवार 22 मई को 45 से अधिक उम्र के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि जिले के वे नागरिक, जिनके को-वैक्सीन की प्रथम डोज को लगे 28 दिन अथवा उससे अधिक दिन हो गए हैं, वे कल शनिवार 22 मई को आवश्यक रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि कल टाउन में राधा स्वामी डेरा एवं जंक्शन में सतीपुरा स्थित राधा स्वामी डेरा में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
शुक्रवार को हुआ 5885 युवाओं का कोविड वैक्सीनेशन
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को जिले के 30 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिले के 18 से 44 वर्ष की आयु के 5885 युवाओं ने कोविड वैक्सीनेशन करवाया।?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ