भातीवाला के सरपंच पर अपहरण का मामला दर्ज,पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 समेजा कोठी।थाना क्षेत्र में एक युवती के पिता ने आज भातीवाला के सरपंच पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।समेजा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरी 19 वर्ष की लड़की जब रात्रि करीब 9 बजे मेन दरवाजा बन्द करने गई ,तो सुनील कुमार रामदासिया अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर बाइक सहित आया और मेरी लड़की को जबरन उठा कर ले गया।लोगो ने पीछा भी किया लेकिन अपहरण कर्ता रायसिंह नगर की तरफ भागने में सफल हो गया।पुलिस ने मुकदमा नम्बर 70 धारा 365/34 आई पी एस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ