राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, हनुमानगढ़ का किया निरीक्षण
हनुमानगढ़,। रालसा जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, हनुमानगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का स्तर संतोषजनक पाया गया जिस पर अधीक्षक को कोरोना संक्रमणकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत पूर्णतः स्वच्छता रखने हेतु निर्देशित किया गया। अधीक्षक द्वारा 3 विधि से संघर्षरत किशोरों का कोरोना पॉजिटिव होना तथा उन्हें अन्य किशोरों से पृथक रखना बताया। विधि से संघर्षरत किशोरों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में पूछने पर उन्होंने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। किशोरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक का साप्ताहिक विजिट करना तथा आवश्कयतानुसार उपलब्ध होना बताया गया। सचिव द्वारा विधि से संघर्षरत किशोरों को उनके अधिकारों से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे