दो आॅक्सीजन कंसंट्रेटर का किया लोकार्पण
शीघ्र ही हाॅस्पिटल को बेड और अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगेः विधायक श्री जांगिड़श्रीगंगानगर, । विधायक श्री जगदीश चन्द्र जांगिड़ द्वारा सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में किए गए स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलने लगा है। कोविड-19 की महामारी के दौरान सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा सुविधाएं क्षेत्र में बेहतरीन साबित हुई है। सोमवार को विधायक जांगिड़ ने सादुल हर विधानसभा क्षेत्र के गांव फतूही के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। विधायक श्री जांगिड़ ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उनके इलाज के बारे में चर्चा की। विधायक जांगिड़ ने इस अवसर पर दो आॅक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही चिकित्सालय में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। चिकित्सालय स्टाॅफ द्वारा एक्स रे मशीन की मांग पर विधायक जांगिड़ ने कहा कि चिकित्सालय में एक्स रे मशीन और रेडियोलाॅजिस्ट की व्यवस्था करवा दी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक जांगिड़ के प्रयासों से चिकित्सालय का कायाकल्प हो चुका है पूर्व में चिकित्सालय का भवन जर्जर हो चुका था, जिसमें हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था, लेकिन विधायक जांगिड़ में बेहतरीन चिकित्सालय भवन का निर्माण, डाॅक्टर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति करवा कर ग्रामीणों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। शीघ्र ही चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर ओम खिलेरी, हरबंस राहड, ज्ञान प्रकाश राहड आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे