समेजा कोठी।रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के तहत आज पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया।घर से बाहर निकलने वाले लोगों को कारण पुछा गया।सीओ विक्की नागपाल स्वंय ने मय समेजा पुलिस स्टाफ एन एच हाईवे 911 पर नाका लगाकर सख्ती दिखाई। 15 लोगों का मौके पर चालान कर 2200 रूपयें जुर्माना वसुल किया।वही मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही कर तीन के चालान किये गये।पुलिस ने आमजन से बेवजह न घुमने व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके इसलिए गाईडलाईन का पालन करने की अपील की हैं।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे