Advertisement

Advertisement

सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर-बीकानेर 15 व कोटा-श्रीगंगानगर 11जून से अम्बाला-श्रीगंगानगर-अम्बाला 14 जून से

 सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर-बीकानेर 15 व कोटा-श्रीगंगानगर 11जून से

अम्बाला-श्रीगंगानगर-अम्बाला 14 जून से
श्रीगंगानगर,। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद एक ओर जहां राज्य सरकारों ने अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू कर दी वही दूसरी ओर रेल प्रशासन ने बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों का पुनः संचालन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया हैं। आज इस क्षेत्रा की 3 ट्रेनों को शुरू करने के लिये सम्बंधित रेल जोन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिये गये हैं।
 जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे ने दिल्ली मण्डल की गाड़ी संख्या 02455/02456 दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर-बीकानेर को 15 जून से पुनः शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी तो उत्तर रेलवे के ही अम्बाला मण्डल की गाड़ी संख्या 04525/04526 अम्बाला-श्रीगंगानगर-अम्बाला एक्सप्रेस को 14 जून से पुनः शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी। पश्चिम मध्य रेलवे ने कोटा-श्रीगंगानगर व झालावाड़-श्रीगंगानगर को 12 जून से पुनः संचालित करने की अधिसूचना जारी कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement