मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन के पास ही 15 से 20 बीघा जमीन और आवंटन की कवायद
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों के साथ लिया जायजा
हनुमानगढ़, । जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने मंगलवार को संगरिया बायपास रोड़ पर मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित की गई 40 बीघा जमीन के पास ही 15 से 20 बीघा जमीन और आवंटित करने को लेकर नगर परिषद व चिकित्सा अधिकारियों के साथ जायजा लिया। जिला कलक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए 40 बीघा जमीन पहले से आवंटित है। प्रयास ये है कि मेडिकल कॉलेज के लिए अधिकतम जमीन मिले। मल्डीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर जगह कम ना पड़े।एमबीबीएस और पीजी करने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को अच्छी सुविधा मिले। लिहाजा मेडिकल कॉलेज के पास ही नगर परिषद की जमीन का जायजा लिया गया। जल्द ही मेडिकल कॉलेज के लिए और जमीन भी आवंटित की जाएगी। साथ ही बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी हो चुका है। इसका शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा। विजिट के दौरान जिला कलक्टर के साथ बीकानेर से आए हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक क्वात्रा, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, तहसीलदार श्री दानाराम मीना इत्यादि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे