Advertisement

Advertisement

कोविड-19 संक्रमण रोकने हेतु वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने का दिया संदेश

 कोविड-19 संक्रमण रोकने हेतु वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने का दिया संदेश


हनुमानगढ़,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष श्री संजीव मागो द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा कोविड-19 के वैक्सीनेशन जागरूकता को प्रोन्नत करने के संबंध में सिविल लाईन के नजदीक, हनुमानगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीमती संदीप कौर ने उपस्थित श्रमिकों को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस वैक्सीन के संबंध में गांव, ढाणियों आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां यथा टीका लगवाया तो बच्चे विकलांग, बच्चे भी पैदा नहीं हो सकेंगें आदि फैलाई जा रही हैं जबकि वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है, ये शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण (आक्रमणकारी वायरस) की पहचान करने के लिए प्रेरित करती है और उनके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनाती है जो बाहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती है। वैक्सीन लगने का नकारात्मक असर बहुत कम ही लोगों पर होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। इससे हल्का बुखार, जुकाम आदि होना, इसके सामान्य दुष्प्रभाव हैं। वैक्सीन लगने के कुछ वक्त बाद ही आप उस बीमारी से लड़ने की इम्यूनिटी विकसित कर लेते हैं। साथ ही उन्होंने आमजन को मास्क का आवश्यक रूप से नियमित रूप से उपयोग करने, हाथों को स्वच्छ रखने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनेटाईजर का उपयोग करने के बारे में एवं यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम, बुखार आदि होता है तो तुरन्त डाक्टरी परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया गया तथा कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान से संबंधित पम्पलेट्स वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement