Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर से रेवाड़ी, सूरतगढ़, अम्बाला सहित 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ

 श्रीगंगानगर से रेवाड़ी, सूरतगढ़, अम्बाला सहित 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ

16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढोतरी
श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल रेलसेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया गया है व 16 स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों मेें बढोतरी की गई है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बतया कि 34 रेल सेवाओं को पुनः संचालन किया गया है, जिसके तहत गाडी संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 02993 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 02488 दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 04704 लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04703 जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 02467 जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 02468 जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09774 जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून 21 से, गाडी संख्या 09773 इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 09711 जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09712 भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 21 से, गाडी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 02482 दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 04702 लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04701 बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून 2021 से, गाडी संख्या 04721 जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09749 सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से तथा गाडी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून- 2021 से आगामी आदेशों तक संचालित की जाएगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04733 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04736 अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से, गाडी संख्या 04759 श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04760 सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04725 भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04726 मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09741 जयपुर-बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09742 बयाना-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09743 सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 09744 अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से, गाडी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून 2021 से तथा गाडी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक संचालित की जाएगीं।
स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि
 उन्होने बताया कि गाडी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02066ए दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी। गाडी संख्या 02964 उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02992 जयपुर-उदयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों  तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04819 भगत की कोठी-साबरमती 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी 21 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04803 भगत की कोठी-साबरमती 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04804 साबरमती-भगत की कोठी 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02477 जोधपुर-जयपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02478 जयपुर-जोधपुर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाडी संख्या 02923 अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन तथा गाडी संख्या 02924 आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून 2021 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement