Advertisement

Advertisement

को-वैक्सीन की दूसरी डोज 4 जून को लगाई जाएगी

 को-वैक्सीन की दूसरी डोज 4 जून को लगाई जाएगी

श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण के दौरान को-वैक्सीन की द्धितीय डोज 4 जून 2021 को जिले के विभिन्न 11 केन्द्रों पर लगाई जाएगी।
 आरसीएचओ डाॅ0 एच.एस. बराड ने बताया कि जिन लाभार्थियों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है व द्धितीय डोज लगनी शेष है, वे लाभार्थी 4 जून 2021 को सीएससी करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ, गजसिंहपुर, पदमपुर, लालगढ, घड़साना, यूपीएचसी सूरतगढ, यूपीएचसी अर्बन नम्बर 2 पुराना चिकित्सालय श्रीगंगानगर, अग्रसेननगर चिकित्सालय तथा जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर में लगाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement