Advertisement

Advertisement

विधायक जांगिड़ की अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में आठ सडकें स्वीकृत, 596.5 लाख रुपए की लागत से होगा सड़को का निर्माण

 विधायक श्री जांगिड़ की अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में आठ सडकें स्वीकृत,

596.5 लाख रुपए की लागत से होगा सड़को का निर्माण
ग्रामीणों की थी बरसों पुरानी मांग, विधायक श्री जांगिड़ ने की पूरी
श्रीगंगानगर, । सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सादुलशहर विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड़ की अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में आठ सडकें स्वीकृत की गईं हैं, यही नहीं, इनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सड़क स्वीकृति की सूचना मिलते ही संबंधित गांव वालों ने विधायक श्री जांगिड़ को बधाई दी और कहां कि हमारी बरसों पुरानी मांग विधायक श्री जांगिड़ ने पूरी कर दी है, साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जिस दिन विधायक श्री जगदीश जांगिड़ सड़क के उद्घाटन के लिए गांव में आएंगे तो उनका गांव में जोरदार स्वागत किया जाएगा।
 विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकसित या पिछड़े होने का अनुमान वहां की सड़कों की हालत देखकर लगाया जा सकता है, आज सादुलशहर विधानसभा का कोई भी कोना सड़कों से अछूता नहीं है। विधायक के निजी सचिव श्री दिनेश गोयल के अनुसार इनमें गांव दूदाखीचड़ से खाटसजवार 2.05 किमी, गांव अलीपुरा से नूरपुरा 3.75 किमी, गांव छापांवाली से मानुका 4.01 किमी, गांव डूंगरसिंहपुरा की श्री गोशाला से चक चैधरी चेतरामवाला 0.75 किमी, गांव कालवासिया से गांव मन्नीवाली-छापांवाली तक 4 किमी तक सडक के अलावा गांव धींगतानिया से रासूवाला 1.8 किमी, चक चैधरी चेतरामसिंहवाला से चक 17 एसपीएम तक एक किलोमीटर, चुनावढ कोठी से 27 जीजी 3 किलोमीटर मिसिंग लिंक रोड का निर्माण करवाया जाएगा। जिन पर 596.5 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की इन जर्जर मार्गों पर सडक निर्माण करवाने के लिए स्वीकृति एवं राशि जारी करवाने पर खुशी जताई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement