कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला व ब्लाॅक स्तर पर दलों का गठन
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपलब्ध कोविड वैक्सीन का समुचित, समयबद्ध एवं अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत जिले में कोविड वैक्सीन के संधारण, उपयोग एवं वेस्टेज वैक्सीन के निस्तारण आदि का पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता के साथ सतत् एवं विस्तृत निरीक्षण आॅडिट किये जाने के लिये जिला स्तर पर दो एवं ब्लाॅक स्तर पर एक निरीक्षण दल का गठन किया है।जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय दल एक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन व सीएमएचओ गंगानगर रहेंगे, जो जिला वैक्सीन भण्डार एवं कोविड वैक्सीन की 10 प्रतिशत कोल्ड चैन पाईन्ट्स एवं राजकीय, निजी सत्र स्थलों का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। जिला स्तरीय दल संख्या दो में एसीईओ जिला परिषद व आरसीएचओ रहेंगे, यह दल 20 प्रतिशत कोल्ड चैन पाईन्ट्स एवं राजकीय, निजी सत्रा स्थलों का विस्तृत निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय दल में संबंधित एसडीएम व संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। यह दल अपने खण्ड में स्थित शत-प्रतिशत कोल्ड चैन पाईन्ट्स एवं राजकीय, निजी सत्र स्थलों का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। जिला स्तर पर गठित दो दल एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दल प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा के निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे। सभी दल कोविड टीकाकरण के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार के समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे