न चलती ट्रेन में चढ़े, न फाटक बंद होने पर खोलने के लिये गेटमैन को मजबूर करें - आशुतोष गंगल



श्रीगंगानगर, । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि हर साल जून माह में दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्राॅसिंग जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
 उन्होने बताया कि इसके अनुरूप समस्त उत्तर रेलवे पर सभी पांचों मंडलों में विभिन्न स्थानों पर सड़क उपयोगकर्ताओं की काउंसलिंग के माध्यम से लेवल क्राॅसिंग जागरूकता अभियान चलाकर अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्राॅसिंग जागरूकता दिवस मनाया गया।
श्री आशेतोष गंगल ने इस अवसर पर गुरुवार को दिल्ली-पानीपत-अंबसला, शकूरबस्ती-रोहतक जींद, रोहतक-पानीपत, दिल्ली शाहदरा-शामली, दिल्ली-रेवाड़ी, नई दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी सेक्शनों पर सड़क उपयोगकर्ताओं की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें लेवल क्राॅसिंग पार करते समय सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही रेल यात्रियों को सलाह दी गई कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और ट्रेन की आवाजाही को देखते हुए रेलवे फाटकों को पार न करें और फाटक बंद होने पर गेटमैन को फाटक खोलने के लिए मजबूर न करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ