Advertisement

Advertisement

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने लांच की वेबसाइट



हनुमानगढ़। एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ट्रस्ट ने सोमवार को अपनी वेबसाइट लांच की है। आपको बतादे कि पत्रकारिता हित सर्वोपरि के उद्देश्य से गठित हुए इजेएमसी ट्रस्ट ने आज एक कदम ओर बढ़ाते हुए अपनी वेबसाइट www.ejmcouncil.com को हनुमानगढ़ के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई के द्वारा लांच करवाई।  इजेएमसी संगठन पत्रकारों के लिए पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहा है। वेबसाइट के फीचरों के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि इसमें अनेक प्रकार की सीधी सुविधाएं है पत्रकारों के लिए जिनका फायदा पत्रकार उठा सकते है। 

वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद पत्रकार अब क्लिक पर वेबसाइट के माध्यम से मदद की मांग भी कर सकता है। इसी के साथ वेबसाइट में संगठन के उद्देश्य, नियम, ऑनलाइन सदस्यता से लेकर अपने नजदीकी संगठन सदस्यों के सीधे मोबाईल नम्बर उपलब्ध है ताकि पत्रकार को तुरन्त मदद मिल सके। ईजेएमसी वेबसाइट की लॉन्चिंग के समय सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने वेबसाइट के सभी फीचर को बारीकी से समझा और वेबसाइट की सराहना करते हुए संगठन को पत्रकार हित मे कार्य करने के लिए बधाई भी दी। हनुमानगढ़ पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने कहा कि हम आशा करते है कि ये ट्रस्ट पत्रकारिता हित को लेकर नए आयाम स्थापित करेगा। सभी उपस्थित पत्रकारो ने पीआरओ हनुमानगढ़ का धन्यवाद करते हुए  संगठन उद्देश्यों पर चर्चा की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement