Advertisement

Advertisement

परिवहन विभाग ने मोटर कार पंजीयन हेतु जारी की आरजे 31 सीएफ की नई सीरीज

 परिवहन विभाग ने मोटर कार पंजीयन हेतु जारी की आरजे 31 सीएफ की नई सीरीज


हनुमानगढ, । मोटर कार पंजीयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा आरजे 31 सीएफ की नई सीरीज जारी की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश अमरावत ने बताया कि इस समय नई सीरीज के 0001 से 9999 तक के सभी पंजीयन क्रमांक रिक्त है। कोई भी नागरिक अपनी पसंद का पंजीयन क्रमांक हासिल कर सकता है। उन्होने ने बताया कि पंजीयन क्रमांक हासिल करने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर जाकर आवेदन करना होगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement