जिला परिषद सीईओ ने पदमपुर में ली समीक्षा बैठक
श्रीगंगानगर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति पदमपुर के सभागार में विभिन्न योजनाओं के तहत सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के लिये समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद से अधिशाषी अभियंता श्री सुखमन्दर सिंह, पंचायत समिति से विकास अधिकारी श्री शंकरलाल धारीवाल, सहायक अभियंता श्री करणीसिंह, समस्त कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक की मौजुदगी में जीपीडीपी प्लान के अनुसार ही कार्य स्वीकृत करवाने, एसएलआरएम की शेष बची ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस के तहत डीपीआर तैयार करने तथा इसी के अंतर्गत जिन पंचायतों में कार्य स्वीकृत है, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर संबंधित ग्रामों को ओडीएफ प्लस करवाने, विभिन्न योजनाओं यथा एफएफसी, एमएल लैड, एमपी लैड, बीएडीपी, एसबीएम एवं एसएफसी आदि में पुराने व नये स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाते हुए पूर्ण कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समायोजन आदेश जारी करवाने तथा साथ ही इसके अंतर्गत जिला परिषद से संबंधित कार्यों को आगामी कार्यवाही हेतु जिला परिषद भिजवाने, बा बापू वन अभियान में अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में मजदूरों को कार्यों पेटे अधिक से अधिक नियोजित करते हुए मजदूरों से पूरा कार्य करवाकर पूरा काम पूरा दाम के तहत वेज रेट बढ़ाने आदि के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत 20 बीबीए में जिला परिषद से स्वीकृत (एसएफसी/यूटीएफ) वर्ष 2013 से 3 बकाया कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, समायोजना आदेश जारी नहीं होने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुये संबंधित ग्राम विकास अधिकारी श्री अशोक काला, ग्राम पंचायत 20 बीबीए में लगभग दो वर्ष से पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी श्री श्रवण कुमार एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक श्री गुरदयाल गोदारा द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरतने पर तीनों के विरूद्ध बीडीओ को नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एवं की गई कार्यवाही से जिला परिषद को अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत तामकोट एवं बींझबायला में जिला परिषद से गठित अग्रिम दल, जांच दल के माध्यम से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों ग्राम पंचायतों में संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही आदि पायी गई। ग्राम पंचायत तामकोट में पूर्व में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी श्री रोशनलाल द्वारा कृषि भूमि की ठेका निलामी से संबंधित पत्रावली, ग्राम पंचायत की खाली रसीद बुक पर मोहर सहित हस्ताक्षर अंकित करना एवं अन्य रिकाॅर्ड, दस्तावेजों का चार्ज लेन देन नहीं किये जाने एवं इसी पंचायत में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री सोहनलाल द्वारा अपने कार्यकाल की 38 कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र से संबंधित पत्रावलियों को लम्बे समय से अपने पास रखने एवं सीसीए समायोजन आदेश जारी नहीं करवाने की स्थिति की गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित बीडीओ श्री धारीवाल को श्री रोशनलाल एवं श्री सोहनलाल के विरूद्ध नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एवं की गई कार्यवाही से जिला परिषद को अवगत करवाने एवं साथ ही इस कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वर्तमान ग्राम विकास अधिकारीए कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक विकास अधिकारी, पीईओ एवं सहायक अभियंता को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत बींझबायला में सामान्य कार्यों से संबंधित एमबी मौके पर ग्राम पंचायत में उपलब्ध नहीं होने, स्टाॅक रजिस्टर, परिसम्पति रजिस्टर अपूर्ण होने, पट्टा संबंधित मिशल उपलब्ध नहीं करवाने एवं स्वीकृत कार्यों को शुरू नहीं करने एवं मनरेगा कार्यों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक श्री हंसराज द्वारा अनियमितता, लापरवाही बरतने की स्थिति आदि के लिये बीडीओ को नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एवं की गई कार्यवाही से जिला परिषद को अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत तामकोट में स्वीकृत नव ग्राम पंचायत भवन को नियमों के तहत जल्द से जल्द पूर्ण करवाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता, बीडीओ को मौके पर निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे