Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मुख्यमत्री कृषक साथी योजना (बजट घोषणा) 2021-22 अन्तर्गत श्रीगंगानगर जिले में ई-मित्र पोर्टल पर लम्बित डिग्गी निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु आॅफलाईन लाॅटरी

 


श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मुख्यमत्री कृषक साथी योजना (बजट घोषणा) 2021-22 अन्तर्गत श्रीगंगानगर जिले में ई-मित्र पोर्टल पर लम्बित डिग्गी निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु आॅफलाईन लाॅटरी प्रक्रिया का आयोजन गठित कमेटी द्वारा किया गया।  लाॅटरी प्रकिया का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्य सचिव  डाॅ0 जी.आर.मटोरिया, कृषक प्रतिनिधि श्री संतलाल वर्मा, श्री दिलीप गोदारा उपस्थित रहें। योजनाओं में श्रीगंगानगर जिले को सामान्य वर्ग में 1000, अ.जा. वर्ग में 150 एवं अ.ज.जा. वर्ग में 20 भौतिक लक्ष्यों का आवंटन राज्य स्तर से किया गया है। कृंिष उप जिलावार लक्ष्यों का आवंटन व लाॅटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया।

उपनिदेशक कृषि जी.आर. मटोरिया ने बताया कि कृषि उपजिला/सहायक निदेशक कृषि (वि.) कार्यालय का नाम ई-मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनो की संख्या आवंटित भौतिक लक्ष्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व मुख्यमंत्री कृषक साथी योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में डिग्गी निर्माण के आवंटित भोतिक लक्ष्य एवं 40 प्रतिशत आवेदकों की प्रतीक्षा सूची हेतु संख्या के जिसमें सामान्य, अ.जा., अ.ज.जा., योग के तहत श्रीगंगानगर 1328, 382, 47, 434, 535 आवंटित भौतिक लक्ष्यों से आवेदनों की संख्या कम होने के कारण लाॅटरी की आवश्यकता नहीं 535, सादुलशहर 312, 90, 19, 3, 112, 126, 126, श्रीकरणपुर 203, 59, 18, 3, 80,83, 83, रायसिंहनगर 1059, 306, 19, 4, 329, 428, 428 तथा अनूपगढ़ 565, 163, 47, 5, 215, 228, 228 योग 3467 , 1000, 150, 20, 1170, 1400, 1400 है।
 जिला श्रीगंगानगर में ई-मित्र पोर्टल पर सामान्य वर्ग में डिग्गी निर्माण हेतु लम्बित कुल 3467 आवेदन है। सामान्य वर्ग में डिग्गी निर्माण हेतु कुल 1000 लक्ष्यों के आवंटन के विरूद्व 40 प्रतिशत अधिक कृषकों की प्रतिक्षा सूची सहित कुल 1400 आवेदक कृषकों की लाॅटरी निकाली गई। अ.जा. व अ.ज.जा. वर्ग में ई-मित्रा पोर्टल में आवेदको ंकी संख्या आवंटित लक्ष्यों से कम होने के कारण लाॅटरी प्रक्रिया के आयोजन की आवश्यकता नही रही। डिग्गी निर्माण हेतु पात्र व चयनित कृृषकों को प्रधानमंत्री, कृषि सिंचाई योजना एवं मुख्यमत्री कृषक साथी योजना (बजट घोषणा) 2021-22 अन्तर्गत अनुदान राशि की गणना सिचांई जल की भराव क्षमता के आधार पर की जावेगीं। डिग्गी निर्माण में पक्की व प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी पर सिचांई जल भराव क्षमता अनुसार डिग्गी निर्माण उपरान्त अधिकतम तीन लाख रूपयें के अनुदान का प्रावधान है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement