डीआरएम ने टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे, रेलवे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
श्रीगंगानगर, । भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्सांहित करने के लिए एक कैम्पेंन की शुरूआत की है। टोक्यो ओलम्पिक में उत्तर रेलवे के 9 एथलीट भाग ले रहे हैं । खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न स्थानों पर सेल्फीज प्वाइंट्स बनाए गए हैं जहां लोग सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर खिलाडियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। इन 9 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी दिल्ली डिवीजन में कार्यरत है।
दिल्ली मंडल उत्तर रेलवे नई दिल्ली में गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली श्री एस. सी. जैन ने रेलवे एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और डी.आर.एम. कार्यालय में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। श्री प्रशांत कुमार, श्री ए. के. यादव और श्री वी. के. सिंह तीनों ए. डी. आर.् एम., श्री प्रवीण कुमार मंडल स्पोर्ट्स अधिकारी तथा दिल्ली मंडल के शाखा अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल के वर्तमान तथा पूर्व कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी ओलंपियनों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे