Advertisement

Advertisement

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने प्रातः 9.05 बजे किया ध्वजारोहण

 स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डाॅ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में हुआ आयोजन


मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने प्रातः 9.05 बजे किया ध्वजारोहण
श्रीगंगानगर, । स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के परिसर में हर्षो और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। महामहिम राज्यपाल ने प्रदेश वासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं व संदेश दिया कि कोविड-19 से बचाव जरूरी है। उन्होंने अपने संदेश में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया।
             समारोह में परेड में राजस्थान पुलिस सशस्त्र बल, राजस्थान पुलिस पुरूष, महिला पुलिस, बाॅर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर तथा स्काउट की टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान पुलिस सशस्त्र बल ने प्रथम, बाॅर्डर होमगार्ड ने द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य समारोह में एसएन काॅलेज आॅफ नर्सिंग, राजकीय जीएनएम, एएनएम, प्रशिक्षण केन्द्र, राजस्थान आजीविका कौशल विकास के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय जीएनएम, एएनएम, प्रशिक्षण केन्द्र ने प्रथम, राजस्थान आजीविका कौशल ने द्वितीय तथा एसएन काॅलेज के विधार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मटका चैक की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
                मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, आयुक्त नगरपरिषद श्री सचिन यादव, नगरपरिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, श्री अशोक चांडक, नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नगेन्द्र कौर एवं श्रीमती पूनम अरोड़ा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement