Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, पीलीबंगा में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक को किया गिरफ्तार

अवैध शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान किया बरामद

50 लीटर स्प्रिट, एक प्लास्टिक जरीकन, बड़ी मात्रा में नकली पव्वे, ढक्कन, लेबल इत्यादि किए बरामद, एक लोडिंग टेम्पू भी किया जब्त  

हनुमानगढ़,( सतवीर मेहरा)। आबकारी आयुक्त श्री जोगाराम,जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्री अजीत सिंह राजावत के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमनलाल मीणा ने बताया कि गुरूवार को शाम 3 बजे आबकारी विभाग की टीम ने पीलीबंगा कस्बे में दबिश देकर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान कबाड़ी देवी लाल पुत्र संतलाल निवासी पीलीबंगा के कब्जे से 50 लीटर स्प्रिट, एक प्लास्टिक जरीकन, 24 हजार हीर राझा शराब के नये ढक्कन, जीएसएम के 2 हजार नये ढक्कन, 100 कार्टन, विभिन्न प्रकार के 8 हजार पहले से इस्तेमाल किए हुए खाली पव्वे तथा तीन पहिया लोडिंग टेम्पो व 2 हजार देशी मदिरा सादा के लेबल मौके से बरामद किए गए व देवी लाल पुत्र संतलाल निवासी पीलीबंगा को गिरफ्तार किया गया।अनुसंधान जारी है।    

जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमनलाल मीणा ने बताया कि गुरूवार को की गई कार्रवाई में वृत हनुमानगढ़ के आबकारी निरीक्षक श्री आशीष स्वामी आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी श्री अमर सिंह, जमादार श्री हुसैनखान  समेत अन्य जाप्ता शामिल रहा।  जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग का अभियान जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement