Ad Code

Recent Posts

समेजा कोठी पुलिस ने मोटरसाईकल चोर को पकड़ दो मोटरसाईकल बरामद की

समेजा कोठी।जिले में दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत समेजा कोठी पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर कार्यवाही कर एएसआई गुल्लाराम ने मुलजिम मोहन कुमार विश्नोई को जो 11 टीके हाल निवासी 2 बी आई डब्ल्यू यू एम को दिनाक 24.8.2021 को मोटरसाईकल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 118/2021 धारा 379 भदास में मुकदमा दर्ज किया है।आरोपी से हीरो एचएफ डीलक्स आरसी नंबर आरजे13 इएस 9755 व रायसिंगनगर से पूर्व में मोटरसाईकल स्पलेंडर जो बिना नंबर जिसका इंजन नंबर HA10ERGHK92785 बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ