Advertisement

Advertisement

महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल ऑफ रूलर एज्युकेशन द्वारा प्रदान किया गया अवार्ड

 एनएमपीजी कॉलेज को मिला ''वन डिस्ट्रिक्ट, वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड''

महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल ऑफ रूलर एज्युकेशन द्वारा प्रदान किया गया अवार्ड

हनुमानगढ़,। जिले के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज को भारत सरकार द्वारा  ''वन डिस्ट्रिक्ट, वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड'' प्रदान किया गया है। यह अवार्ड यह अवार्ड महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल ऑफ रूलर एज्युकेशन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। महाविद्यालय प्रिसिंपल डॉां नरेन्द्र कुमार भांभू ने इसे महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव का दिन बताते हुए कहा कि इस अवार्ड को महाविद्यालय में गत वर्षों के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जल सरंक्षण आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रमाणिकता का प्रतीक है।     

महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल ऑफ रूलर एज्युकेशन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित जिले के सभी कॉलेज और संस्थानों की आयोजित ऑनलाईन कार्यशाला में राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ को स्वच्छता एक्शन प्लान" के अन्तर्गत ''वन डिस्ट्रिक्ट, वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड'' प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह थे। 
 
इस ऑनलाईन कार्यशाला के आयोजक डॉ. समर्थ शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक ने भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता एक्शन प्लान के उद्देश्यों एवं संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. मनीषा जगताप, कार्यक्रम समन्वयक ने 2021-22 में दिए जाने वाले इस अवार्ड हेतु स्वच्छता एक्शन प्लॉन के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। 
 
डॉ. कमल मिश्रा, सह आचार्य ने ऑनलाईन कार्यशाला में मुख्य अतिथि, कार्यक्रम आयोजक, महात्मा गांधी महात्मा गांधी नैशनल कौंसिल ऑफ रूलर एज्युकेशन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम समन्वयकों एवं इससे जुड़े हुए सभी संकाय सदस्यों का परिचय देते हुए आभार व्यक्त किया। डॉ मिश्रा न गत वर्ष के दौरान एनएमपीजी कॉलेज में सरंचनात्मक विकास, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, नहरी पानी व्यवस्था तथा वृक्षारोपण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. विनोद कुमार जांगिड़, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वच्छता एक्शन प्लॉन के अन्तर्गत महाविद्यालय में किए गए कार्यों जैसे स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रीनरी मैनेजमेन्ट आदि के सम्बन्ध में विचार सांझा किए।इस कार्यक्रम में जिले की विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement