शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा
नोहर की चार दुकानों से भरे खाद्य सामग्री के सैम्पल
हनुमानगढ। चिकित्सा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी जारी रही। विभाग द्वारा 16 से 22 अगस्त तक चलने वाले श्शुद्ध के लिए युद्ध्य अभियान के तहत आज नोहर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाले संस्थानों की जांच की एवं चार जगहों से खाद्य सामग्री के सैम्पल भी भरे गए।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य सामग्री की जांच को लेकर श्शुद्ध के लिए युद्ध्य अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आज नोहर क्षेत्र में कई जगहों से खाद्य सामग्री के सैम्पल भरे गए। उन्होंने बताया कि नोहर की सुदर्शन डेयरी से दूध का सैम्पल, प्रगति चिलिंग सेंटर से गाय के दूध का सैम्पल, सत्यम डेयरी से घी का सैम्पल एवं संजय कुमार मिष्ठान विक्रेता से घी में निर्मित बूंदी-लड्डू का सैम्पल भरा गया। इन्हें जांच के लिए बीकानेर लैब में भिजवा दिया गया है। निरीक्षण टीम में खाद्य निरीक्षक जीतसिंह यादव, डेयरी से सीनियर टैक्नीशियन दिलीप सिंह एवं चिकित्सा विभाग से हीरावल्लभ शर्मा शामिल थे, जिन्होंने आज खाद्य सामग्री का बेचान करने वाले संस्थानों का निरीक्षण कर सैम्पल भरे। उन्होंने बताया कि जिले में निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग के नं. 01552-261190 पर आवश्यक रूप से दें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे