रोगियों के हाल जानने पीबीएम अस्पताल पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री

 रोगियों के हाल जानने पीबीएम अस्पताल पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री


बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को पीबीएम के हल्दीराम अस्पताल में भर्ती पत्रकार जयनारायण बिस्सा की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मौजूद पीबीएम अस्पताल अधीक्षक                 डॉ. परमेन्द्र सिरोही से बिस्सा को दिए जा रहे उपचार के बारे मंे जानकारी ली और निर्देश दिए रोगी के लिए चिकित्सालय से दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आईसीयू में भती रोगी की पूछी कुशलक्षेम- उच्च शिक्षा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती प्रेमा राम के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली। बज्जू सरपंच मोहन राम ने रोगी प्रेमा राम के भर्ती होने से लेकर अब तक हुए उपचार के बारे में उन्हंें जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ