Advertisement

Advertisement

279 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

 कोविड-19 टीकाकरण अभियान

आज 279 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
40 हजार डोज जिले को हुई आवंटित
श्रीगंगानगर,। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 30 सितम्बर को श्रीगंगानगर जिले के 279 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा तथा स्लाॅट प्रातः 8 बजे खुलेगा।
आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय गंगानगर में आॅनलाईन पंजीयन के आधार पर टीकाकरण होगा, जिसके लिये प्रातः 8 बजे स्लाॅट खुलेगा। श्रीगंगानगर मुख्यालय पर यूपीएचसी अर्बन नम्बर 2, यूपीएचसी गुरूनानक बस्ती, यूपीएचसी अशोक नगर, यूपीएचसी पुरानी आबादी तथा यूपीएचसी वार्ड नम्बर 4 व 5 में आॅफलाईन टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। श्रीगंगानगर जिले में जिला चिकित्सालय में आॅनलाईन तथा अन्य 278 केन्द्रों पर आॅफलाईन टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। श्रीगंगानगर जिले को 30 हजार कोविशील्ड एवं 10 हजार कोवैक्सीन डोज का आवंटन हुआ है।
श्री बराड़ ने बताया कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार जिन नागरिकों ने प्रथम डोज लगवा ली है तथा द्वितीय डोज डयू है, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवा लेवे तथा कोविड-19 एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement