ढाबा, भोजनालयो व रेस्टोरेंट के संचालकों के लिए जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर आगामी 26 सितंबर को आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा 2021 में प्रतिभागियों की संख्या के दृष्टिगत विशेष क्षेत्र तीन पुली, मटका चौक, सुखाड़िया सर्कल, टांटिया यूनिवर्सिटी, बीएसएफ स्कूल, साधुवाली, लालगढ़ व जिला मुख्यालय के अन्य प्रमुख स्थानों पर तैयार भोजन का विक्रय करने वाले सभी ढाबा, भोजनालयो व रेस्टोरेंट के संचालको को दिनांक 25 व 26 सितंबर के लिए जिला कलक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने निर्देश जारी किए हैं।ये सभी 25 व 26 सितम्बर को पर्याप्त मात्रा में भोजन के तैयार पैकेट अपनी दुकान पर रखेगें। इनके द्वारा शुद्ध/ताजा भोजन के तैयार पैकेट में दी जाने वाली सामग्री व दरों का अंकन अपनी दुकान पर साफ व स्पष्ट शब्दों में सुदृश्य स्थान पर करना होगा। अभ्यर्थियों की ओर से गुणवता व दरों के संबंध शिकायत प्राप्त होने पर पर नियमानुसार तत्काल कायर्वाही संबंधित के विरूद्ध की जावेगी। सभी प्रतिष्ठानों पर कच्ची सामग्री यथा सब्जी व आटा आदि पयार्प्त मात्रा में रखी जावें व साफ सफाई व शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जावेगा। भोजन विक्रय या तैयार में कोविड-19 एस.ओ.पी की पालना सुनिश्चित की जावेगी। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर राकेश सोनी ने दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे