वन पर्यावरण एवं खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री ने ली बैठक
श्रीगंगानगर, । वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अतिरिक्त चार्ज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान-सरकार, जयपुर श्री सुखराम बिश्नोई द्वारा सोमवार को सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग व वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई।बैठक में श्री बिश्नोई द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपखण्ड अधिकारियों के पास वर्तमान में बकाया अपील आवेदनों के निस्तारण के संबंध में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूॅ उठाव समय पर करके उसकी निर्धारित समय पर उचित मूल्य दुकानों पर आपूर्ति करने के संबंध में, जनआधार कार्ड का प्रयोग राशनकार्ड के रूप में करने हेतु केवाईसी अपडेशन कार्यक्रम की समीक्षा के संबंध में तथा पेट्रोल पंप का रेण्डमली व नियमित निरीक्षण कर सत्यापन करने के संबंध में समीक्षा की गई।
श्री बिश्नोई द्वारा जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन से बैठक के दौरान दूरभाष पर चर्चा कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्तमान में उपखण्ड अधिकारियों के पास लंबित आवेदन शीघ्र निरस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही विधिक बाट माप विभाग के श्री दीपक जैन को जिले के पेट्रोल पंप के अधिक से अधिक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहॅू उठाव व समय पर आपूर्ति व जनआधार केवाईसी अपडेशन कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया गया। समीक्षा बैठक में जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी व प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार, श्री संदीप गौड़, श्री विजेन्द्र पाल व प्रवर्तन निरीक्षक सुश्री शर्मिला व प्रबंधक नागरिक आपूर्ति श्री लोकेश तसेरा, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, श्रीगंगानगर व श्री दीपक जैन, विधिक बाट माप अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा भाग लिया गया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे