Advertisement

Advertisement

हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

 हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन


श्रीगंगानगर,। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन केन्द्र कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने की । श्री शेखावत ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान केन्द्र के स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे कि निबंध, चित्राकला, नारा लेखन, वाद-विवाद का आयोजन कर हिंदी भाषा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा । वर्तमान में हिंदी की ‘दशा और दिशा‘ पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ. पी.सी. आचार्य ने अपने विचार रखे। श्री आचार्य ने युवाओं को बताया कि कैसे हम हिंदी भाषा का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाने में अहम् भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम में श्री राजीव जाखड़ सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग द्वारा युवाओं को विभाग की अधिक से अधिक योजनाओं के बारे में जागरूक कर पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कहते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवको द्वारा हिंदी भाषा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम के अंत में श्री शेखावत ने महानिदेशक की अपील को पढ़कर सुनाया तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुश्री वर्षा सुईवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement