गांव कोनी में जलप्रदाय योजना के जीर्णाेद्धार के लिए 1 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार ने सादुलशहर विधायक एडवोकेट श्री जगदीशचंद्र जांगिड़ की अनुशंसा पर बॉर्डर के गांव कोनी में जलप्रदाय योजना के जीर्णाेद्धार के लिए 1 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक श्री जांगिड़ ने बताया कि वाटरवर्क्स से वंचित गांव तख्तहजारा में वाटरवर्क्स स्थापित करने के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलाई गई है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
एईएन श्री जस्साराम ने बताया कि इस राशि से नहर से लेकर वाटरवर्क्स की पानी स्टोरेज डिग्गी तक नई 18 इंची एसी प्रेशर पाइप लाइन डलवाई जाएगी, ताकि पानी पूरी मात्रा में डिग्गियों में पहुंच सके। इसके अलावा छह किलोमीटर पेयजल सप्लाई पाइप लाइन डलवाई जानी है, ताकि पेयजल से वंचित आबादी क्षेत्र एवं आसपास की ढाणियों में पेयजल पहुंचाया जा सके। इसके अलावा फिल्टर प्लांट्स एवं अन्य क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों की मरम्मत एवं अन्य कार्य करवाए जाने हैं।
इस अवसर पर सरपंच श्री हरीराम, उप सरपंच कमलजीत, अशोक कुमार, पूर्व सरपंच अर्जुनराम, पूर्व डायरेक्टर हंसराज, मनोज सुथार, जंगीर सिंह, प्रतीक शर्मा ने राशि स्वीकृत करवाने पर विधायक का सम्मान कर खुशी का इजहार किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे