Advertisement

Advertisement

ग्राम पंचायत कोनी में लगा शिविर, विधायक ने बांटे पट्टे, निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

 ग्राम पंचायत कोनी में लगा शिविर, विधायक ने बांटे पट्टे, निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास


श्रीगंगानगर,। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत कोनी में शिविर सरपंच श्री हरीराम की अध्यक्षता में शिविर आयोेजित गया।
 मुख्य अतिथि विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड़ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करवाने के हर संभव प्रयास चल रहे हैं। पेयजल एवं सिंचाई पानी की व्यवस्था करवाने के साथ-साथ सडक़ों का निर्माण एवं जर्जर सडक़ों का पुर्ननिर्माण करवाने की दिशा में बड़े स्तर पर कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्रा में जहां राज्य सरकार ने बजट दोगुना किया, वहीं खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए करीब 300 खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी दी। अब पंचायत स्तर पर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थापित करवाने की प्रक्रिया चल रही है। शिविर में भूखंडों के पट्टे, खाता विभाजन, पेंशन जारी करने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य करवाए गए। विधायक ने इस बीच जनसुनवाई भी की। निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इसके बाद इस दौरान श्रीगंगानगर एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नू, तहसीलदार दिव्या चावला, विकास अधिकारी विनोद कुमार रेगर, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement