Advertisement

Advertisement

भादरा के वार्ड नंबर 21 के लिए लगाए शिविर में 18 पट्टे दिए

 भादरा के वार्ड नंबर 21 के लिए लगाए शिविर में 18 पट्टे दिए



हनुमानगढ़,। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार को भादरा नगर पालिका के अंतर्गत श्रीमती गौरादेवी लुहारीवाला उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वार्ड नंबर 21 के लिए शिविर का आयोजन किया गया। भादरा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री गुरदीप सिंह ने बताया कि अभियान में 18 पट्टे वितरण किये गए।इसके अलावा शिविर में 8 आधार नामांकन, पालिका द्वारा 17 नामांतरण, 5 उपविभाजन, 2 बिजली पानी की एनओसी, 2 जन्म मृत्यु प्रमाण, 1 विवाह पंजीयन पत्र जारी किये गए। शिविर में नगर पालिका, मेडिकल , जलदाय, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों ने भाग लिया। मेडिकल विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की 30 डोज लगाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement